Tuesday, June 9, 2020

आज का विचार



जीवन को व्यापक रूप में देखना- जीवन की सच्चाइयाँ,  जीवन की जरूरतें,  जीवन का अंतिम लक्ष्य क्या है?, आखिर जीवन की कैसी प्रकिया हो जिससे संतुष्टि मिले? मैं अपने आप से साक्षात्कार करना चाहती हूँ,  मेरा स्वयं का वजूद क्या है,  कोई सफल तो कोई असफल क्यों है? संशय है कि इन प्रश्नों के उत्तर मिल पाएँगे?बहुत मुश्किल प्रश्न है ।
एक बात तो तय है , इस संसार में हर कोई अकेला आता है,  अकेला जाता है,  हर कोई अपने आप में विशिष्ट है, सबसे हट कर है, अपने आप में अनोखा । हर किसी के प्रश्न उत्तर अलग अलग होंगे । चलो आज तो विचारों के बवंडर ने बड़ा उत्पाद मचाया है,  पर  एक दिशा तो मिली, ऐसा मेरा विश्वास  बना है ।
उषा


9जून 2020
आज से एक नई दृष्टि नई सोच के साथ जीवन का आरंभ करने जा रही हूँ । बहुत दिनों बाद जमी हुई परतों में हलचल हुई है । एकाएक लगने लगा समय बहुत कम रह गया । बहुत सारी बातें जीवन में बदली है । बहुत सारे खोल उतरे हैं । अब मन बहुत कुछ छुपी हुई परतों को उघाडना चाहता है ।
आज का दिन बहुत खास है ।
उषा